दिवाली का उत्सव जियो भारत के साथसिर्फ ₹699 रुपये से उपलब्ध *सस्ते रिचार्ज, भरपूर मनोरंजन और आसान UPI लेन-देन।

भोपाल:। रिलायंस जियो ने “2जी मुक्त भारत अभियान” के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को 2जी से 4जी पर अपग्रेड करने का बड़ा कदम उठाया है। इस दिवाली, जियो भारत मोबाइल फोन बेहद किफायती दामों में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत केवल 699 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का लक्ष्य दोनों राज्यों के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुँचना है, जो अभी भी 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो केवल नवीनतम तकनीक पर काम करता है और डिजिटल इंडिया के रोडमैप को आगे बढ़ा रहा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जियो भारत V4 मॉडल को तेजी से पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसका मासिक रिचार्ज सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए केवल 123 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में 14 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। दूसरी ओर अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की शुरुआत 199 रुपये से होती है, जिसमें सिर्फ 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह जियो भारत का रिचार्ज लगभग 38 प्रतिशत सस्ता है। जियो भारत का वार्षिक प्लान भी उपलब्ध है, जिसके लिए ग्राहकों को केवल 1234 रुपये चुकाने होंगे। जियो भारत फोन न केवल सस्ते इंटरनेट की सुविधा देता है, बल्कि मनोरंजन और रोज़मर्रा की ज़रूरतों का भी पूरा ध्यान रखता है। उपभोक्ताओं को जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, जियो सावन पर आठ करोड़ से अधिक गानों का एक्सेस और जियो टीवी पर 600 से ज्यादा चैनल देखने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही जियो पे के ज़रिए ग्राहक यूपीआई पर लेन-देन कर सकते हैं। कारोबारियों और दुकानदारों को जियो की ओर से निशुल्क पे साउंड बॉक्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है।




