छत्तीसगढ़

मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को पदभार ग्रहण करवाया

ADs

भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

रायपुर। कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल आर्शीवाद भवन रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह एवं गरिमामय समारोह में मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला जी, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह-संगठन सचिव अवध राज्य प्रांत प्रचारक श्री संजय मिश्र जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती मीनल चौबे जी उपस्थित थे | अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, सचिव राज कुमार दीक्षित एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया | आशीर्वाद स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | स्नेह सम्मेलन में हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे | उप मुख्यमंत्री ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया संवर्धन संभव छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण उपलब्धि है | पुरंदर मिश्रा जी ने सामाजिक सद्भावना एवं एकता के लिए ब्राह्मण समाज को आगे आने कहा | कुलपति महोदय ने संस्कृत शिक्षा एवं अध्ययन के लिए आशीर्वाद स्कूल को प्रोत्साहित किया | पूर्व विधायक एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे जी ने आर्शीवाद भवन के इतिहास पर प्रकाश डाला अवध प्रांत के प्रचारक श्री संजय मिश्रा जी ने भगवान परशुराम के पराक्रम एवं जीवन गाथा का सारगर्भित वर्णन किया| अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि आर्शीवाद भवन 108 साल पुरानी संस्था है जो छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी संस्था है| समारोह उपरांत स्वादिष्ट भोजन का आनंद सामाजिक बंधुओं ने लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button