छत्तीसगढ़
मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम द्वारा 12 अक्टूबर को शहीद स्मारक भवन में एजाजी प्रोग्राम होगा


रायपुर। मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम के सदर शकील अहमद और सेक्रेट्री आबिद खान ने बताया कि कौन के होनहार पढ़ने वाले बच्चों के हौसला अफजाई के लिए एजाजी प्रोग्राम 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया गया है। जिसमें होनहार बच्चे शामिल होंगे। पिछले 13 सालों से हो रहे इस प्रोग्राम के मेहमाने खुसूसी मशहूर व मारूफ इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर राब्ता फाउंडेशन पुणे के अध्यक्ष जनाब सैय्यद सईद अहमद और प्रोग्राम की सदारत जनाब अल्ताफ हुसैन हाजी (iss) उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय विभाग रायपुर करेंगे। उन्होंने तमाम लोगों से गुजारिश की है कि प्रोग्राम में शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनाएं।

