छत्तीसगढ़
संजयनगर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मस्जिद के मुतवल्ली सैय्यद मोहम्मद अली भोला भाई बने

रायपुर। संजयनगर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मस्जिद के मुतवल्ली सैय्यद मोहम्मद अली भोला भाई को चुना गया। कुल 4 लोग चुनाव लड़ रहे थे जिसमें भोला भाई को सर्वाधिक 829 मत मिले और वे 199 वोटों से जीत हासिल किए। उनके प्रतिद्वंदियों में पूर्व मुतवल्ली हाजी सैय्यद साजिद, हाजी मो शकील और कमालुद्दीन निजामी भी थे। जमातियों ने भोला भाई को मुलवल्ली चुन लिया।





