1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी शासकीय स्कूल में मनाया गया

रायपुर।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पुरबहार मौके पर मोहसिने आज़म मिशन के संस्थापक हजरत सय्यद हसन असकरी अशरफ़ी जिलानी(किछौछा शरीफ) के हुक्म पर मोहसिने आज़म मिशन रायपुर के तत्वाधान में पूर्व माध्यमिक शाला (बाल वाटिका) में पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव मनाया गया।
ईद मिलादुन्नबी एवं शिक्षक दिवस एक साथ होने की ख़ुशी में उपरोक्त स्कूल के शिक्षको का पुष्प गुच्छ एवं शॉल पहनाकर सम्मान किया गया तथा स्कूल के बच्चो को पेन, पेंसिल किट का तोहफा दिया गया।
इस अवसर पर स्कूल की नोडल अधिकारी डॉ. विद्या सक्सेना का भी सम्मान किया गया। नोडल अधिकारी ने ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाये प्रेषित की एवं कहा की इसी तरह समस्त स्कूलो में स्कूली बच्चो के बीच ईद मिलादुन्नबी मनाया जाना चाहिए
जनाब नौमान अकरम हामिद ने पैगम्बर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। अब्दुल आबिद अशरफ़ी ने मिशन के संस्थापक सय्यद हसन असकरी के नारे पढोगे तो आगे बढोगे के तहत शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला स्कूल की प्रिंसिपल विज्या मुदलियार ने इस तालीमी कार्यक्रम की सराहना की.
उपरोक्त कार्यक्रम में शिक्षक दिवस का अवसर होने पर स्कूल के शिक्षक क्रमशः ज्योति सिंह, योगेश्वरी साहू, मंजूषा राय सुनीता गायकवाड़, अनामिका गभने, सुनीता मिश्रा, नम्रता वर्मा एवं जीशान अहमद का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुहम्मद आरिफ अशरफ़ी, फ़हीम अशरफ़ी, रफीक तालिब, अशरफ हसन अशरफ़ी, गुलाम हसन रूमी, हबीब अशरफ़ी, नासिर खान, इम्तियाज अशरफ़ी, समीर, गुलाम दस्तगीर व रज्जब अली आदि उपस्थित थे।

