छत्तीसगढ़

पुलिस में नौकरी लगाने ने नाम पर लाखों की ठगी: 8 के खिलाफ FIR, 2 गिरफ्तार

रायगढ़ । रायगढ़ में पुलिस आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम एक दिव्यांग युवक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर और कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को दिव्यांग कोटा से जाॅब लगाने के नाम पर 11.30 लाख की ठगी की थी। पुलिस ने मामले में कुल 8 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ा है, जबकि बाकी 6 आरोपी फरार हैं। घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की है।ऐसे हुआ खुलासा25 अक्टूबर को अलेन किड़ो (उम्र 60 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुड़ा ने थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भतीजे राहुल किड़ो को छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने उनसे लाखों रुपये की ठगी की गई।रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी उत्तरा सिदार ने पहले 50 हजार रुपये की मांग की, जिसमें 30 हजार रुपये दिए गए। बाद में संजू यादव ने 20 हजार रुपये लिए। दोनों ने बताया कि पैसा रायपुर निवासी विकास सिदार को देना है जो नौकरी लगवाने में मदद करेगा। इसके बाद अलेन किड़ो ने विकास सिदार को रुपये दिए। इसके साथ ही, अन्य व्यक्तियों अमन यादव, सेवक चौहान, मूलचंद कावर, एस.के. सिंह और गुप्ता-को भी अलग-अलग खातों में रकम भेजी गई। इस तरह कुल 11 लाख 30 हजार रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिए। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपियों ने पीड़िता को झूठे दस्तावेज और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर भरोसा दिलाया था।चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों उत्तरा सिदार और संजू यादव को थाना चक्रधरनगर में दर्ज अपराध क्रमांक 475/2025 धारा 420, 468, 34 आईपीसी के तहत 26 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।गिरफ्तार आरोपी1. उत्तरा सिदार, पिता बंशीलाल सिदार, उम्र 50 वर्ष, निवासी कांटाहरदी, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़।2. संजू यादव, पिता संदेश यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी छोटे अतरमुड़ा, जिला पंचायत के पीछे, रायगढ़।

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button