छत्तीसगढ़

आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाया

  • भारतीय सेना की ‘मिशन ओलंपिक्स विंग’ के तहत आती है आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट, महू

* शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए पार्टनरशिप MoU हुआ साइन

ADs ADs
  • निशानेबाजी कार्यक्रम को मिलेगी नई ताकत, 14 सैनिक निशानेबाज़ों को मिलेगा सपोर्ट

मुंबई, 7 नवंबर 2025:* भारतीय सेना की ‘मिशन ओलंपिक्स विंग’ के तहत आने वाली प्रतिष्ठित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU), महू ने शूटिंग-प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन (RF) के साथ अपनी पहली कॉर्पोरेट पार्टनरशिप की है।यह पार्टनरशिप 14 निशानेबाज़ों को सपोर्ट करेगी, जो फिलहाल एएमयू में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले संदीप सिंह और सेना की पहली महिला सुबेदार प्रीति रजक शामिल हैं।*रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने इस मौके पर कहा* “भारतीय सेना और आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU) के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह साझेदारी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है, भारत को खेलों में शीर्ष स्थान दिलाने का। हम मिलकर ऐसे चैंपियनों को तैयार करेंगे जो देश का गौरव बढ़ाएँगे।”उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर से लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा जैसे अनेक बेहतरीन खिलाड़ियों को जन्म दिया है, जिन्होंने कई मौकों पर भारत और भारतीयों का सिर शान से ऊंचा कराया है।इस साझेदारी के तहत हमारा लक्ष्य, स्कॉलरशिप, कोचिंग, स्पोर्ट्स साइंस, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण जैसी सुविधाओं के ज़रिए 2028 और 2032 ओलंपिक खेलों के लिए भारत की मजबूत तैयारी सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button