छत्तीसगढ़
नारायणपुर में 5-5 किलो वजनी 3 कुकर आईईडी बरामद

नारायणपुर (वीएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कोहकामेटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोडलियार बिचपारा एवं नीचेपारा के जंगल में आज रविवार को सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों क े नापाक मंसूबों को विफल करते हुए नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच-पांच किलो वजनी तीन नग कमांड कुकर आईईडी बम बरामद किया गया। बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बरामद सभी कुकर आईईडी बमों को सुरक्षित बरामद कर मौके पर ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।




