जनता की आवाज़ और विपक्ष की बात सुनने का साहस नही जुटा पा रहे भाजपा पार्षद: शेख मुशीर


रायपुर। कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर ने कहा आज सामान्य सभा में भाजपा पार्षदों ने सभापति जी के आदेश की लगातार अवमानना करते हुए विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया हमे सभापति जी के द्वारा बोलने का अवसर दिया गया तब हम अपनी बात रख रहे थे परंतु भाजपा पार्षदों सामने आकर हल्ला शुरू कर दिया और हमारी बात जनता की आवाज़ को संख्या बल के दम पर दबाने का प्रयास किया । जब हमें अपनी बात रखने ही नहीं दिया गया तो हम कांग्रेस पार्षद दल ने बहिर्गमन किया । और रही आज के एजेंडे की बात तो एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शेख मुशीर ने समान्य सभा में कहा एक राष्ट्र एक चुनाव लागू कराना इतना आसान और व्यवहारिक न्ही लगता है ।
इस सरकार ने तो नगरीय निकाय चुनाव को समयवधि के बाद कराया और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करा भी नहीं पायी ।
आगे शेख मुशीर ने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने से पहले अति आवश्यक है इस बात को ध्यान में रखना की इस प्रणाली से लोकतन्त्र स्थापित होता है और इसे बेहद मज़बूती से और सभी दलों को साथ लेकर जनता की सहमति से सविंधान के दायरे में रहकर लागू करना उचित होगा ।