भारतव्यापार

तामिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, नहीं दिखेगी टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली: तामिलनाडु बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है। तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय यानी टीएनडीजीई ने सुबह 9 बजे रिज्लट जारी कर दिया है। अगर आपने भी तामिलनाडु 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है, तो इन ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in, apply1.tndge.org, dge1.tn.nic.in और dge2.tn.nic.in जैसी वेबसाइट पर लॉगिन करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि तामिलनाडु बोर्ड क्लास 12वीं की एग्जाम 3 मार्च से लेकर 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

ADs ADs ADs

क्लास 12वीं की एग्जाम पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में 100 में से कम से कम 35 अंक हासिल करना होगा। स्टूडेंट्स को उन भाषाओं और विषयों के लिए 90 में से कम से कम 25 मार्क्स प्राप्त करना होगा, जिसमें प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं होती हैं और सिर्फ प्रैक्टिकल वाले वोकेशनल सब्जेक्ट्स के लिए स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम में 75 मार्क्स में से कम से कम 20 मार्क्स हासिल करना होगा।

टॉपर्स के नामों की लिस्ट नहीं होगी जारी

तामिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय इस साल तामिलनाडु बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करने वाला हैं। हालांकि बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ टोटल पासिंग प्रतिशत और स्ट्रीम वाइज परफॉर्मेंस रिपोर्ट अवश्य जारी की जाएगी।

एसएमएस के माध्यम से मिलेगा रिजल्ट

अगर कोई भी स्टूडेंट वेबसाइट के जरिए रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, तो वो एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले मोबाइल में TN12| (space)| Registration Number लिखना होगा और उसे इस नंबर 9282232585 पर भेजना होगा।

जुलाई में होगी कंपार्टमेंट एग्जाम

अगर किसी स्टूडेंट को मिनिमम मार्क्स भी नहीं मिलते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम देनी होगी। कंपार्टमेंट एग्जाम आमतौर पर जुलाई के महीने में आयोजित होती है। इस कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख का ऐलान रिजल्ट जारी होने के बाद ही किया जाएगा। साथ ही अगर कोई भी स्टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वो रीवैल्यूएशन के लिए भी अप्लाई कर सकता है। इसके लिए भी तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।

पिछले साल इतने बच्चे हुए थे पास

आपको बता दें कि पिछले साल तामिलनाडु बोर्ड में क्लास 12वीं की एग्जाम में टोटल 7,60,606 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और उनका पासिंग पर्सेंट 94.56 प्रतिशत रहा था, जिसमें लड़कों का पासिंग पर्सेंट 92.37 प्रतिशत और लड़कियों का पासिंग पर्सेंट 96.44 प्रतिशत रहा था। साथ ही साल 2023 में कुल पासिंग पर्सेंट 94.03 प्रतिशत रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button