छत्तीसगढ़
आबकारी विभाग महासमुंद की कार्यवाही

महासमुंद। आबकारी वृत्त पिथौरा के अंतर्गत ग्राम नवागांव जंगल दो आरोपियों के द्वारा उड़ीसा प्रांत निर्मित हिरण छाप कच्ची मदिरा 520 नग विक्रय करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार
*एवं राजा सेवइयां कामाख्या मंदिर जंगल में अज्ञात आरोपियों द्वारा चढ़ी भट्टी 135 लीटर कच्ची शराब एवं 500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कीमती 72800/-रूपये
आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े सर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर महासमुंद श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त बसना साँकरा, वृत्त पिथौरा, के समस्त आबकारी स्टाफ की संयुक्त टीम की कार्यवाही उपनिरीक्षक मिर्जा जफ़र बेग,दरसराम सोनी, ह्रदय कुमार तिरपुड़े आरक्षक देवेश मांझी के द्वारा की गई।



- अभि. का नाम – पुनीत राम यादव पिता रामेश्वर यादव जाति रावत उम्र 53 वर्ष साकिन नवागांव थाना चौकी बुंदेली जिला महासमुंद
2- आरोपी मेघ सिंह पिता सुंदर सिंह जाति सतनामी उम्र 53 वर्ष साकिन फिरकी थाना चौकी बुंदेली जिला महासमुंद(छ.ग.)