कवर्धा हादसे में 5 की मौत, सीएम ने जताया शोक
कवर्धा हादसे में अपडेट आया है, इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, सीएम साय ने दुःख जताया है और X पोस्ट में उन्होंने लिखा, कवर्धा जिले के आगरपानी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के दु:खद निधन और चार अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। बता दें कि आज सुबह मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही बोर वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई थी। वाहन गहरे खाई में जा गिरी. भयावह हादसे के बाद 5 मृतकों के शव बरामद किया गया हैं। 8 लोगों वाहन के नीचे दबे हुए थे। मौके पर रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मुताबिक, बोर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। इसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के अगरपानी चाटा में वाहन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था।


