छत्तीसगढ़

SBI मैनेजर का ‘लास्ट डे’ सेलिब्रेशन: ऑफिस में दोस्तों संग छलकाए जाम, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए ऑफिस में बीते रविवार रात को शराब पार्टी की गई. ऑफिस में SBI के सर्विस मैनेजर आशीष वॉलकर अपने दोस्तों के साथ जाम छलकाते नजर आए. इस दौरान एक स्थानीय युवक ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो SBI के मार्गदर्शी बैंक कार्यालय बीजापुर का है.

ADs ADs

बीजापुर कार्यालय में पदस्थ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के के सर्विस मैनेजर आशीष वॉलकर का ट्रांसफर रायपुर हो गया है. शाखा के सर्विस मैनेजर की विदाई पार्टी थी. जिस बिल्डिंग में पार्टी चल रही थी वो अभी हाल ही बैंंक ने ली है. हालांंकि अभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं हुआ है. बिल्डिंग में शिफ्टिंग के काम की शुरुआत जल्द होगी.भारतीय स्टेट बैंक की नई बिल्डिंग बीजापुर बस स्टैंड के पास है.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति SBI सर्विस मैनेजर हैं, जिन्होंने हाथ में शराब की गिलास पकड़ रखी है. उनके साथी भी शराब पी रहे हैं. इस दौरान 10-12 लोग कार्यालय में मौजूद थे. सभी बाहर से आए हुए थे. पार्टी में जमकर गाना बज रहा था. इस वजह से आस-पास के लोगों को परेशान हुई. फिर एक युवक अपने फोन की रिकॉर्डिंग चालू करके वहां पहुंचा.

क्या बात हुई?

युवक ने शोर शराबे की वजह पूछी तो मैनेजर ने कहा कि पार्टी चल रही है. सर्विस मैनेजर ने कहा कि उनका ट्रांसफर हो गया है, इसलिए विदाई पार्टी हो रही है. उनका लास्ट दिन है, इसलिए मूड बनाने के लिए पार्टी की जा रही है. कभी बीजापुर आना नहीं होगा. सभी उनके बाहर के दोस्त हैं. थोड़ी देर में चले जाएंगे.

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. फिलहाल अभी बैंक प्रबंधन मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button