छत्तीसगढ़

“मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” अभियान का भव्य समापन

CIO छत्तीसगढ़ द्वारा 400+ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

रायपुर. अल फलाह टॉवर, बैरन बाज़ार रायपुर में “मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” अभियान का समापन समारोह सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस पर्यावरण-प्रेरित अभियान का संचालन CIO (Children’s Islamic Organisation) रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया था, जिसके अंतर्गत पूरे रायपुर शहर में 400 से अधिक पौधे लगाए और भेंट किए गए।

ADs ADs ADs

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस मेमन उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में जनाब जनाब शफीक अहमद साहब (प्रदेश अध्यक्ष जमात ए इस्लाम में हिंद छत्तीसगढ़)
जनाब शकील साहब (प्रेसिडेंट MIF) शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरआन की तिलावत से हुई। इसके पश्चात मिस फैमिदा की निगरानी में CIO के बच्चों द्वारा तराना, “पेड़ का इंटरव्यू”, अभियान गीत, नाटक, तथा तीन स्कूलों के छात्रों द्वारा की गई पैनल चर्चा ने सभी दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

मुकाम कन्वीनर सुमैया साहिबा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, जबकि स्टेट कन्वीनर निकहत नाज़ साहिबा ने “हमें पेड़ क्यों लगाने चाहिए?” विषय पर प्रेरणादायक भाषण दिया।
अभियान के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन शहर अध्यक्ष जनाब सुहैब अख़्तर साहब के धन्यवाद और आभार के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह अभियान केवल पौधारोपण नहीं था, बल्कि बच्चों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास था। CIO के बच्चे आज एक हरे-भरे, स्वच्छ और जिम्मेदार भारत की कल्पना को साकार करने के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन वायज़ा खानम ने किया।
इस पूरी मुहिम को कामयाब बनाने में cio के छोटे-छोटे बच्चों यूनुस, माज़, मिज़ान, उमैमा, दिलकश,उनैसा, जुनैरा,अनम, बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button