छत्तीसगढ़
गुलाम अहमद बारी उर्फगुल्लू बारी शहर सीरतुन्नबी कमेटी के वरिष्ठ सलाहकार बनाए गए।




रायपुर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष मो.सोहेल सेठी ने गुलाम अहमद बारी उर्फ गुल्लू बारी को वरिष्ठ सलाहकार बनाया है। इस मौके पर शाल और इत्र लगाकर उनका इस्तेकबाल किया गया। एथलेटिक क्लब चादर गरीब नवाज़ कमेटी ने गुल्लू भाई को मुबारकबाद दी है।