छत्तीसगढ़
27 तारीख की बैठक में सभी सक्रिय सदस्य शामिल हुए आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया: सेठी

रायपुर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी के सदर/अध्यक्ष मो.सोहेल सेठी ने 27 तारीख की बैठक में शामिल सभी सक्रिय सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है। जनाब सोहेल सेठी ने आगे कहा कि लगभग सभी विषयों पर अच्छी चर्चा हुई, आप सब नें बहुत से अच्छे मशवरे दिए हैं मैं सभी मशवरे को पढ़ रहा हूँ, उनमें से कई मशवरे माशाल्लाह अमल में लाने लायक है इंशाल्लाह बहुत जल्द मैं उन मुशीरों से आपसे चर्चा भी करूंगा।



उन्होंने आगे कहा कि अल्हम्दुलिल्लाह हमारी टीम से और नए सदस्य जुड़ना चाहते हैं। सीरत ऑफिस आकर सदस्यता फॉर्म भर सकते हैं और जुड़ सकते हैं।
इंशाल्लाह बहुत जल्द” मोहल्ला निगरां कमेटी” तैयार करेंगे। सक्रिय सदस्य इस पर ध्यान दें और उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यकारिणी इसे तय करें।
गौरतलब है कि वे सदर बने हैं तब से तालीम को जिंदगी का अहम हिस्सा मानकर इस दिशा में पूरी कोशिश कर रहे हैं।