खेल

सलामी जोड़ी के बीच 158 रन की साझेदारी, लॉयन्स ने सुपरस्टार्स को रौंदा

इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL) का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग में नामी क्रिकेटर्स के रिश्तेदार प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें कोहली के भतिजे से लेकर वीरेंद्र सहवाग के बेटे तक का नाम शामिल है। बीते मंगलवार को वेस्ट दिल्ली लॉयंस और साउथ दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। बता दें कि ये लीग का सातवां मैच था।

ADs ADs ADs

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने बनाए 185 रन

इस सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं नहीं रहा है। इस मुकाबले में शिक्सत खाने के साथ ही ये उनकी सीजन में लगातार दूसरी हार साबित हुई। वहीं, वेस्ट दिल्ली लॉयंस के लिए ये दूसरी जीत थी। इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने टॉस जीता। टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने विरोधी टीम के सामने 185 रन का स्कोर खड़ा किया।

पहले विकेट के लिए हुई 74 रन की साझेदारी

सुपरस्टार्स को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। कुंवर बिधूड़ी और सुमित माथुर के बीच 8.1 ओवरों में 74 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। कुंवर बिधूड़ी 27 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सुमित माथुर ने 29 गेंदों में 33 रन टीम के खाते में जोड़े। इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी ने 25 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों के साथ 48 रन की पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

विपक्षी टीम की ओर से अनिरुद्ध चौधरी सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जबकि मनन भारद्वाज ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों की बदौलत वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने 15.4 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली। कृष यादव ने अंकित कुमार के साथ मिलकर 14 ओवरों में 158 रन बनाए। कृष यादव 42 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें दो छक्के और नौ चौके शामिल रहे।

इसके बाद अंकित कुमार ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अंकित शतक से महज चार रन दूर रह गए। उन्होंने 46 गेंदों में छह छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेली। कप्तान नितीश राणा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिन्होंने पांच गेंदों में 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को 26 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से सुमित कुमार बेनीवाल और सागर तंवर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button