छत्तीसगढ़

रायपुर मे वर्षायोग कर रही दिगम्बर जैन साध्वीयों के ससंघ सानिध्य व प्रेरणा से मंदिरो मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विधान पूजा का आयोजन


रायपुर Raipur। रायपुर सकल दिगम्बर जैन समाज के लिए बड़े ही हर्ष व पुण्य का अवसर है कि संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के द्वारा दीक्षित, विद्वान् व आगम के अनुसार जीवन जीने वाली मोक्ष मार्ग की पथिक आर्यिका संघ जो पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंदिरों मे वर्षायोग की स्थापना कर श्रावक श्राविकाओं को धर्म मार्ग पर चलकर मानव जीवन सफल करने की प्रेरणा दें रही है,
रायपुर लाभाण्डी स्थित श्री पद्मप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर मे विराजमान 105 अंतर्मती माताजी के ससंघ सानिध्य मे जैन समाज का वो विधान जिसके माध्यम से 700 मुनियों के ऊपर आये उपसर्ग का निदान हुआ जीवन व धर्म की रक्षा हुई ऐसे तीन दिवसीय रक्षाबंधन विधान का आयोजन हो रहा है तथा ससंघ प्रेरणा से श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर मे एक दिवसीय रक्षाबंधन विधान तथा अशोका रतन स्थित श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे विश्व शांति व प्रेम सौहाद्रपूर्ण का वातावरण निर्मित हो इस हेतु 16 दिवसीय 1008 शांति विधान का आयोजन किया जा रहा है,
रायपुर के इतिहास मे प्रथम बार ऐतिहासिक रूप मे इस प्रकार का विधान जिसमे श्रावण शुक्ल तेरस प्रथम दिवस 300 अर्घ,श्रावण शुक्ल चतुर्दशी द्वितीय दिवस 300 अर्घ एवं श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के तृतीय दिवस पर 100 अर्घ समर्पित होंगे,
समाज के श्रावक श्री विवेक जैन द्वारा मनोहारी माँडला की रचना कर ये विधान संपन्न हो रहा है,
समाज के सदस्यगण बड़े ही उत्साह पूर्वक विधान का लाभ ले रहे है
आज अथिति के रूप उपस्थित शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी के प्रसिद्ध मंदिर गुनायतन के अध्यक्ष श्री विनोद काला जी की धर्मपत्नी श्रीमती किरण काला व उनके सुपुत्र ने आर्यिका संघ को शास्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा लाभाण्डी मंदिर जी एवं वर्षायोग समिति की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सरोज पाटनी व कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा बड़जात्या ने उनका अभिनन्दन किया, आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज का देश प्रेम किसी से छुपा नहीं इंडिया नहीं भारत बोलो का नारा, स्वदेशी अपनाओ उनके देश प्रेम का ही द्योतक है, उसी देश प्रेम को ज्वलंत करने
विराजमान आर्यिका संघ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि 7 बजे से लाभाण्डी स्थित वर्षायोग के स्थान पर संगीत मय देश भक्ति गीत की प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिसमे रायपुर स्थित मंदिरो के सदस्यगण भाग लेंगे तथा जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विजेता को पुरस्कार दिया जायेगा,
आर्यिका संघ अपने स्वाध्याय के द्वारा जैन समाज को दैनिक जीवन मे जैन धर्म की बारीकियों को समझा कर त्रुटियों से बचने की शिक्षा दी जा रही है,
आर्यिका संघ के सानिध्य मे प्रतिदिन समाज के श्रावक परिवार प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, आरती व पूजन तथा प्रवचन तथा आर्यिका संघ के आहार दान का लाभ ले रहे है
कार्यक्रम के अंत मे वर्षायोग समिति की सचिव श्रीमती शिल्पा संजय ने सभी का आभार व्यक्त किया

ADs ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button