
इंग्लैंड सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के बाद फैंस को टीम इंडिया से एशिया कप 2025 में बेहरतरीन खेल की उम्मीद है। पिछले साल की तरह इस बार भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं, इस बार एशिया कप यूएई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने वाला है, जबकि समापन 28 सितंबर को होगा। आइए अब इसी कड़ी में इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं।



विराट कोहली
इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर है। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 2016 से 2022 तक 10 मुकाबले खेले, जिसकी नौ पारियों में 85.80 की औसत के साथ 429 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। कोहली इस टूर्नामेंट में 11 छक्के और 40 चौके लगा चुके हैं।
मोहम्मद रिजवान
पड़ोसी देश पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में छह मैच खेले, जिसमें 56.20 की औसत के साथ 281 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आए। रिजवान ने 21 चौके और छह छक्के लगाए हैं।
रोहित शर्मा
भारत के इस खिलाड़ी ने नौ मुकाबलों में 30.11 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में दो अर्धशतकों के साथ 271 रन बनाए। रोहित के नाम 12 छक्के और 27 चौके हैं।
बाबर हयात
हांगकांग के इस बल्लेबाज ने साल 2016 से 2022 के बीच में कुल पांच मैच खेले, जिसमें 47 की औसत के साथ 235 रन जुटाए। हयात के नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। इस खिलाड़ी ने 10 छक्के और 22 चौके लगाए हैं।
इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने 65.33 की औसत के साथ 196 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। जादरान ने चार छक्के और 14 चौके अपने नाम किए।
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद सुपर-4 में हर टीम तीन मैच खेलेगी। भारत 10 सितंबर से अपने यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।