आचार्य 108 श्री शांति सागर जी महाराज का 70 वा समाधि दिवस मनाया


रायपुर। श्रवण संस्कृति के उन्नायक, बीसवीं सदी के प्रथम दिगम्बराचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य 108 श्री शांति सागर जी महाराज का 70 वा समाधि दीवस सोमवार 25 अगस्त को सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ सन्मति नगर, फाफाडीह स्थित श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में भी मनाया गया। उपरोक्त जानकारी पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बड़जात्या एवं सचिव सुरेश पाटनी ने दी।उन्होंने आगे बताया कि दिगम्बर जैन सम्प्रदाय के :दसलक्षण पर्व(पर्युषण पर्व)गुरुवार 28 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से अभिषेक, शांति धारा, सामूहिक संगीतमय पूजन होगी ततपश्चात सायं 7 बजे से संगीतमय महा आरती, 7.30 बजे से 9.30 बजे तक पंडित श्री नितीन जैन द्वारा प्रवचन( तत्व चर्चा )ततपश्चात श्री सन्मति सौभाग्य हाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।उपरोक्त जानकारी पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने दी।91112 10123


