छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस का भव्य स्वागत

बिलासपुर । न्यायधानी में उसकी देन कमेटी के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलाद उननबी के अवसर पर निकाले गए विशाल जुलूस का बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी-उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कंपनी गार्डन के सामने पुष्प हार आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ अजय गुप्ता मुन्ना, मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू चरण सिंह राज शुभम श्रीवास चंद्र प्रकाश केसरवानी कौशल श्रीवास्तव पवन सिंह रवि बघेल मोहसिन खान कामरान खान बंटी खान मंगल वाजपेई राहुल गोरख अवधेश गोयल मनीष भट्ट नवीन चंद्र दुबे मयंक वर्मा पार्थ किशन अमन साहू राकेश चौहान सुनील यादव असलम खान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ll

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button