छत्तीसगढ़

विद्यार्थियों के चेहरे खिले, मिला जमात ए इस्लामी हिंद का तोहफ़ा

ADs ADs


बिलासपुर, दिनांक 07.09.2025:
प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, तालापारा में मंगलवार को जमात ए इस्लामी हिंद, बिलासपुर की ओर से विद्यार्थियों को नि:शुल्क शैक्षणिक किट वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक और प्रेरणात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि एवं वक्तव्य डॉ जाकिर हुसैन हुसैनी
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ जाकिर हुसैन हुसैनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जसबीर सिंह चावला , लखन सुबोध डॉ शाजिया अली , एम. डी.सतनाम उपस्थित रहे। डॉ जाकिर हुसैन हुसैनी ने कहा:
“जमात ए इस्लामी हिंद की इस पहल से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी, विशेषकर ग़रीब एवं ज़रूरतमंद परिवारों के बच्चों को इससे बड़ा लाभ पहुँचेगा।”
वितरित की गई स्कूल किट में किताबें, कॉपियाँ, पेन, पेंसिल, पानी की बोतल और स्कूल बैग सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री शामिल थी। कुल 40 छात्रों को यह किट प्रदान की गई।
धार्मिक और सामाजिक सन्देश
श्री वाहिद सिद्दीकी साहब (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जमात ए इस्लामी हिंद, छत्तीसगढ़) ने कहा:
“इस्लाम में ता’लीम (शिक्षा) की बहुत अहमियत है। क़ुरआन की पहली सूरह का नुज़ूल भी शिक्षा प्राप्त करने के आदेश के साथ हुआ। पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद (स.अ.) ने फ़रमाया कि हर मोमिन मर्द और औरत पर इल्म हासिल करना फ़र्ज़ है।”
उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना हर मुसलमान का कर्तव्य है।
श्री जसबीर सिंह चावला जी ने कहा:
“बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखना आत्मिक सुकून देता है, जिसकी अनुभूति शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। मैं इस नेक कार्य की सराहना करता हूं।”
विशिष्ट अतिथि श्री लखन सुबोध जी (राष्ट्रीय संयोजक, GSS) ने शिक्षा की महत्ता पर बल देते हुए कहा:
“जब तक आप शिक्षित नहीं होंगे, अपने अधिकारों को नहीं समझ पाएंगे। शिक्षा ही वह ताकत है जो आपके अधिकारों की रक्षा करती है।”
इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के समन्वयक श्री नौशाद साहब भी उपस्थित थे।
श्री शौकत अली सा. ने बताया:
“यह पहल बच्चों के भविष्य को संवारने में सहायक होगी। इससे पढ़ाई के प्रति बच्चों में उत्साह और ज़िम्मेदारी दोनों बढ़ेगी।”
स्वागत एवं आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ख़ालिद सा. ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।
अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएँ बच्चों की शिक्षा में बड़ा सहारा बनती हैं।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री रशीद अंसारी, ख़ालिद हनीफ़ी, सैयद सरफ़राज, राजा ख़ान, अधिवक्ता शौकत अली, तथा इनामुल हक़ आदि भी उपस्थित रहे।


जारीकर्ता:
अब्दुल वाहिद सिद्दीक़ी
ज़िला अध्यक्ष
जमात ए इस्लामी हिंद, बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button