जमात-ए-इस्लामी हिन्द का पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


नई दिल्ली : जमात-ए-इस्लामी हिन्द (JIH) के राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी और अन्य जिम्मेदारान ने पंजाब के कपूरथला जिले के संगरा व बौपुर जदीद, पठानकोट जिले के सुन्दर चक, बहादरपुर व कोलिया सफर तथा जालंधर के सिंधुपुर गांव का दौरा किया। इन इलाकों में बाढ़ से भारी तबाही हुई, कोलिया गांव में 30 पक्के मकान बह गए और चार लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन बच्चे और एक बुज़ुर्ग महिला शामिल थीं।जमात के प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के नेताओं, नोडल अफसरों और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी ज़रूरतों का जायज़ा लिया। राहत कार्यों में भोजन, आश्रय, साफ़ पानी, चिकित्सीय सेवाएँ और दीर्घकालिक पुनर्वास पर चर्चा हुई।*जमात-ए-इस्लामी हिन्द और इसकी सहयोगी संस्था सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ़्यूचर के वालंटियर्स सक्रिय रूप से राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। वे प्रभावित परिवारों तक ज़रूरी सामान, दवाइयाँ और अन्य सहायता पहुँचा रहे हैं।*मौलाना शफी मदनी ने कहा कि जमात प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और पूर्ण सामान्य स्थिति बहाल होने तक हर संभव मदद जारी रखेगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि राहत वितरण तेज़ किया जाए, बुनियादी ढांचे को सुधारा जाए और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाए। साथ ही आम जनता और शुभचिंतकों से भी अपील की कि वे आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाएँ।Nusrat Sohail Pasha Media incharge jamaat e Islami hind Chhattisgarh

