न्यूड पार्टी मामले मे पुलिस ने बड़ी मछली को गिरफ्तार नहीं किया – इदरीस गांधी

रायपुर l आगामी 21 सितंबर को रायपुर मे आयोजित न्यूड पार्टी शो मामले में जो गिरफ्तारी हुई है वह छोटे लोग हैं और बड़ी मछली को पुलिस बचाने में लगी हुई है. यह बात छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहीं.गाँधी ने कहा कि राजधानी में इंस्टाग्राम सहित सारे सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी का हैरान कर देने वाला विज्ञापन पोस्ट तेजी से वायरल हुआ उसके बाद पुलिस की आख़ खुली. इस पोस्ट में 21 सितंबर को शहर में कथित रूप से न्यूड पार्टी शो आयोजित करने की बात कही गई थी. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी की वे लोग केवल मोहरा है इसमें कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं जो इस प्रोग्राम के कर्ताधर्ता है जिसे गिरफ्तारी करने मे पुलिस के पसीने छूट रहे हैं और पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. श्री गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव सlय से मांग की है कि वह इस घटना को संज्ञान मे लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कराए. इदरीस गांधीअध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी 9893120000

