छत्तीसगढ़

शहर सीरत-उन-नबी कमेटी रायपुर द्वारा 1500 साला जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 13 सितम्बर को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में नातिया प्रोग्राम एवं इस्लामिक क्लीज प्रतियोगिता संपन्न

रायपुर। शहर सीरत-उन-नबी कमेटी रायपुर द्वारा 1500 साला जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 13 सितम्बर को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में में राज्य स्तरीय छात्र एवं छात्राओं का नातिया प्रोग्राम एवं इस्लामिक क्लीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश के विभित्र जिलों सेआए बच्चों ने हजरत मोहम्मद साहब के जीवनी पर लेख, नात, तकरीर और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर (पूर्व कैबिनेट मंत्री) डॉ. सलीम राज (चेयरमैन वक्फ बोर्ड), असलम खान (पूर्व हज कमेटी अध्यक्ष), ई. मखमूर इकबाल खान (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) ने छात्रों को संबोधितकरते हुआ कहा कि आज के दौर में माता पिता को शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और प्रदेश व देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर पन्द्रह सौ छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया। कमेटी की ओर से छात्र को इमामा और छात्राओं को हिजाब दिया गया। आए हुए सभी मुख्य अतिथियों, समाज सेवा, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले कोशाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के सदर मोहम्मद सोहेल सेठी ने की। इस अवसर पर फाउंडर मेंबर हाजी शेख नाजीमुद्दीन, हाजी जावेद राजा, हाजी बदरुदीन खोखर, शफीक अहमद (फुग्गा भाई), डॉ मुजाहिद अली फारुकी, मोईन भाई, हाजी लतीफ, मो. अशफाक, मो. एजाज उर्फ अज्जू भाई, मो.युनूस, गुट्टा भाई, अयान सेठी, डॉ. अबरार आलम, नूरा भाई, शाजिउर रहमान व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आए हुए सभी मेममानों का सेक्रेटरी ई. सबीहुद्दीन अहमद एवं खजांची फहीम अंसारी ने सभी स्वागत किया। अंत में मीडिया प्रभारी शेख शकील एवं अब्दुल नादिर खान ने जानकारी दी कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन हुआ

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button