पवन सेठी समाज रत्न उपाधि से सम्मानित



रायपुर: दिगम्बर जैन सम्प्रदाय के दसलक्षण पर्व ( पर्युषण पर्व ) के समापन अवसर पर सन्मति नगर , फाफाडीह स्तिथ श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत के द्वारा देव, शास्त्र, गुरु के प्रति अटूट आस्था एवं अत्यंत धार्मिक व्यक्तित्व के धनी स्नेह से परिपूरित,जिनकी उपस्थिति मात्र से ही धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमो की शोभा बढ़ जाती है ऐसी अदभुत छवि के धनी पवन जी सेठी (जैन ) को आज समस्त खण्डेलवाल दिवम्बर जैन समाज के मध्य “” समाज रत्न “” के सम्मान से सम्माननित किया गया। उपरोक्त जानकारी पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बड़जात्या एवं सचिव सुरेश पाटनी ने दी।श्री सेठी के जैन धर्म पर समर्पण, आस्था के बारे में बताते हुए पंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने बताया कि 24 तीर्थकरो के 120 कल्याणक मनाने के लिए इन्होंने पहल की, शांति धारा , वीधान ,पूजा पाठ व अन्य धार्मिक गतिविधियों में सदैव अग्रिम पंक्तियों में रहते है।रायपुर स्तिथ किसी भी दिगम्बर जैन मंदिर में पधारे साधु संतों, माता जी के संघों चाहे वे किसी भी पंत की आमना के हों उनकी आहार चर्या से ले कर वैय्या वृति तक पूर्ण शक्ति व भक्ति से निर्वहन करते है।अतुल जैन ने आगे बताया कि सेठी जी का आजीवन एकासन, ब्रम्हचर्य व्रत, पोसद उपवास एवं प्रतिदिन सामयिक का नियम पालन कर रहे है।अतुल जैन-91112-10123




