खेल

फिर से पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए भारत है तैयार, मैच से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

आज यानी 21 सितंबर को भारत के सामने उसका चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान है। एशिया कप 2025 ये दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगी। भारत-पाक का ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले पर दोनों देशों के फैंस की निगाहें टिकी हैं। हाइवोल्टेड मुकाबले में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी।

ADs ADs

14 सितंबर को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। तब टीम इंडिया की टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी। पिछले मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन वो टीम इंडिया के सामने में बड़ा टोटल करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इस बार उनके मन क्या है, क्योंकि उन्हें ये भी पता यदि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। आइए अब इसी कड़ी में मैच से जुड़ी कुछ जरुरी बातों के बारे में जान लेते हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

मौजूदा वक्त में भारत पाकिस्तान के साथ सफेद गेंद फॉर्मेट में हावी है। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया का पाकिस्तान को 7 विकेट से हराना इस बात की गवाही देता है। यदि ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब-तक टी20 के कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं। इन 14 मुकाबले में से 10 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं।

पिच रिपोर्ट

यदि संयुक्त अरब अमीरात की बात करें तो वहां स्पिनरों को मदद मिलती है, लेकिन अबू धाबी की तुलना में दुबई में ये अधिक है। यदि अक्षर पटेल फिट हो जाते हैं तो फिर टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा। इस मैदान की पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। वहीं, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, तो बल्लेबाजों की असली परीक्षा शुरु हो जाती है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक यहां पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के चांस ज्यादा हैं।

यहां देखें लाइव

भारत बनाम पाकिस्तान के इस मुकाबले को लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, सोनी लिव ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरु होगा। जबकि इससे ठीक आधा घंटे पहले यानी 07:30 पर मुकाबले के लिए टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button