छत्तीसगढ़

खादी अपनाने की शपथ लेकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की ओर कदम

रायपुर, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज माननीय अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय के नेतृत्व में ‘खादी वस्त्र एवं स्वदेशी अपनाने‘ की शपथ ली।

ADs ADs

इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि- ‘हम माँ भारती को साक्षी मानकर स्वदेशी भावनाओं से प्रेरित होकर खादी एवं ग्रामोद्योग को अपनाने का संकल्प लेते हैं। हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में तन, मन और धन से योगदान देंगे। लोकल फॉर वोकल की भावना से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे, खादी पहनकर कारीगरों का सम्मान करेंगे और राष्ट्र की आर्थिक शक्ति को सशक्त बनाएंगे।‘

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खादी एवं स्वदेशी उत्पादों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने की प्रतिज्ञा ली। यह आयोजन खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘समृद्ध, आत्मनिर्भर और नए भारत’ के निर्माण में योगदान हेतु एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button