पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, बढ़ती बिजली बिल के विरोध में हजारों बिजली बिल की प्रतियां को लगाई आग

राजधानी रायपुर के भारत माता चौक गुड़ियारी में युवा कांग्रेस ने हजारों बिजली बिल की प्रतियां जला कर बढ़ती बिजली बिल का विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष आजाद वर्मा जी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस के सदस्य ने सर्वप्रथम नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रदेश सचिव अपराजित तिवारी,सुमित सरकार एवं योगेश तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को लूटने और कमीशन खोरी करने का काम कर रही है,जब की छत्तीसगढ़ एक विद्युत निर्माता प्रदेश है उसके बावजूद भाजपा सरकार बिजली बिल दुगुना तिगुना बढ़ा कर जनता को लूटने का काम कर रही है,
अध्यक्ष आजाद वर्मा ने कहा कि सारे जनता में बढ़ते बिजली बिल से आक्रोश बना हुआ है,और हमने हजारों बिजली बिल की प्रतियां परेशान परिवारो से एकत्रित कर भारत माता चौक गुड़ियारी में उन बिजली बिल की प्रतियां को आग में जलाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है ।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप,जिला प्रभारी आदिल खैरानी,प्रदेश महामंत्री गुलजेब अहमद,प्रवक्ता अर्जुन श्रीवास्तव,पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश स्वामी,प्रदेश सचिव सुमित सरकार,अपराजित तिवारी,योगेश तिवारी,कुलदीप ध्रुव मोंटू,मीत कुमार,राजेश साहू,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।।

