छत्तीसगढ़

नक्सलियों के छिपाकर रखे बड़ी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद

बीजापुर । जिले में पामेड़ क्षेत्र के ग्राम कंचाल के जंगल में कोबरा 208 बटालियन के जवानों की नक्सल गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। यह सामग्री नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता और सतर्कता के चलते उनकी योजना समय रहते नाकाम हो गई।

ADs ADs

बरामद नक्सल सामग्री में गन पावडर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर, बीजीएल राउण्ड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, नॉन-इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम (इम्प्रोवाइज्ड)बैरल में उपयोग में आने वाला आयर रॉड, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर, रायफल बैनट, आयरन चिमटा, आयरन रॉड, कॉपर कटर, बैटरी, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर, स्टील कंटेनर, प्लास्टिक ड्रम, स्टील पाइप, आयरन फाइल, स्टील प्लेट, बड़ा छोटा स्टील तार, नक्सली वर्दी, कोबरा पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस क्लॉथ, पिटठू, रेड क्लॉथ, हरा क्लॉथ, वेल्क्रो बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश पर पानी फेर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button