रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु अल्पसंख्यक समाज से रहमत उल्ला खान की दावेदारी

आरंग। रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस बार अल्पसंख्यक समाज से आने वाले रहमत उल्ला खान ने अपनी दावेदारी पेश कर नई राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दी है। रहमत उल्ला खान ने कांग्रेस संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भाव के साथ गांव-गांव तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।रहमत उल्ला खान का कहना है कि कांग्रेस का संविधान, नेतृत्व और विचारधारा आमजन, गरीब, किसान, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज़ है। उन्होंने कहा कि वे संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की परंपरा को कायम रखने के लिए काम करेंगे।जिले के ग्रामीण अंचलों में यह पद हमेशा से प्रतिष्ठा और प्रभाव का केंद्र रहा है। ऐसे में रहमत उल्ला खान की दावेदारी को स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच नई उम्मीद और बदलाव की दृष्टि से देखा जा रहा है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यदि रहमत उल्ला खान को जिम्मेदारी मिलती है, तो रायपुर ग्रामीण कांग्रेस में समावेशी नेतृत्व की एक नई मिसाल स्थापित होगी।कांग्रेस के अन्य दावेदारों के बीच रहमत उल्ला खान का नाम अपने विचार, सरल स्वभाव और सामाजिक जुड़ाव के कारण अलग पहचान बना रहा है। अब देखना यह होगा कि संगठन इस बार किस दिशा में कदम बढ़ाता है पर इतना तय है कि रहमत उल्ला खान की दावेदारी ने कांग्रेस के अंदर एक नई ऊर्जा और चर्चा को जन्म दे दिया है।




