छत्तीसगढ़
वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल मुदड़ा ने सादगी से मनाया जन्मदिन


रायपुर। भाजपा नेता छगन लाल मुदड़ा ने आज अपने खम्हारडीह स्थित अपने निज निवास में पूरे सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, रमेश बैस पूर्व राज्यपाल, मंत्री टकराम वर्मा, विधायक राजेश मूणत,मोतीलाल साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सहित अनेकों लोगों की उपस्थिति रही l सुबह 10.00 बजे छगन लाल मुदड़ा द्वारा स्व. मनोज प्रजापति मित्र समूह द्वारा आज धनतेरस के दिन जगन्नाथ नगर में बच्चों को फटाके का वितरण किया गया साथ ही गौशाला मे गउमाता को गुड,चारा खिलाया साथ ही हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ भी किया गया




