CNI Synod, New Delhi में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे नितिन लॉरेंस

The 18th Ordinary Meeting of the Synod – Church of North India (CNI), New Delhi)नई दिल्ली स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दिनांक 21 से 23 अक्टूबर 2025 तक Church of North India (CNI) की 18वीं सामान्य सभा (Ordinary Meeting of the Synod) का आयोजन सम्पन्न हुआ।बैठक की शुरुआत Moderator Sir की प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात Agra Choir द्वारा भजन और आराधना का सत्र आयोजित किया गया।देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों (Delegates) ने इसमें भाग लिया और चर्च की कार्यप्रणाली एवं भविष्य की दिशा पर गहन चर्चा की।मुख्य निर्णय एवं रिपोर्ट्स:मॉडरेटर द्वारा प्रस्तुत Tenure Report सर्वसम्मति से स्वीकार की गई।General Secretary’s Report को अत्यधिक सराहना मिली और सर्वसम्मति से पारित किया गया।Treasurer’s Report को भी सभा ने उच्च प्रशंसा के साथ स्वीकार किया।सभी रिपोर्टें सर्वसम्मति से अनुमोदित की गईं।नव-निर्वाचित नेतृत्व:Bishop’s Council की अनुशंसा पर Rt. Revd. Dr. Paritosh Canning को Moderator of Church of North India के रूप में चुना गया।Rt. Revd. Silvans Christian को Deputy Moderator के रूप में निर्वाचित किया गया।साथ ही नई Synod Executive Committee का गठन सम्पन्न हुआ।छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण:छत्तीसगढ़ से नितिन लॉरेंस को Synod, New Delhi का सदस्य चुना गया।देशभर से आए विभिन्न राज्यों के Delegates ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नितिन लॉरेंस सहित Moderator Executive Committee का चयन किया।यह अवसर न केवल छत्तीसगढ़ डायोसिस के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के मसीही समाज और शैक्षणिक जगत के लिए गौरव का विषय है।राष्ट्रहित एवं समाजहित की दिशा में नई पहल:नितिन लॉरेंस ने इस अवसर पर कहा कि —“यह दायित्व मेरे लिए एक सेवा का अवसर है। आने वाले समय में मैं राष्ट्रहित, समाजहित और शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊर्जा के साथ कार्य करूंगा। हमारा उद्देश्य है कि चर्च और समाज दोनों मिलकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दें।”उनके इस संकल्प ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के युवाओं और मसीही समाज को नई प्रेरणा दी है।



