खेल

पैट कमिंस ने मिचेल जॉनसन को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले…

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। चोटिल रहने के कारण पहले दो मुकाबले में पैट कमिंस खेल नहीं पाए थे। इस मुकाबले में खेलते हुए पैट कमिंस ने अब तक दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है।

ADs ADs

कमिंस ने ओली पोप का विकटे लेकर जॉनसन को पीछे छोड़ा। मिचेल जॉनसन ने अपने टेस्ट करियर में 72 मैचों में 313 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 72 मुकाबले में ही मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया। अब टेस्ट में उनके 315 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचविकेट्ससर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शेन वार्न (Shane Warne)1457088/71
नाथन लियोन (Nathan Lyon)141*564*8/50
ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath)1245638/24
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc)103*421*7/58
डेनिस लिली (Dennis Lillee)703557/83
पैट कमिंस (Pat Cummins)72*315*6/23
मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson)733138/61
ब्रेट ली (Brett Lee)763105/30
जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood)762956/67
क्रेग मैकडरमॉट (Craig McDermott)712918/97

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है। शेन वार्न ने 145 मुकाबले में 708 विकेट चटकाए है। वहीं दूसरे नंबर पर नाथन लियोन है। जिन्होंने इस टेस्ट में ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा है। नाथन लियोन ने अब तक 141 मैचों में 564 विकेट अपने नाम किया। ग्लेन मैकग्रा के नाम 563 विकेट है।

इंग्लैंड को मिला 435 रनों का लक्ष्य

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी की शतकीय पारी के बदौलत 371 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 286 रन बनाए। इस दौरान कप्तान बेन स्टोक्स ने 83 रनों की पारी खेली। पहली पारी की आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों की बढ़त बना ली। वहीं दूसरी पारी में ट्रेविस हेड की शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन बनाए। इंग्लैंड को इस टेस्ट में जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button