मेगा हेल्थ कैंप–2025 में रिकॉर्ड 17,526 मरीजों ने लिया निःशुल्क लाभ, इलाज के साथ फल-नाश्ता-भोजन की व्यवस्था बनी मिसाल

- मूणत के साथ अजय चंद्राकर ने किया निरीक्षण * कल होगा स्वर्ण प्राशन
रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर 2025 तक चल रहे मेगा हेल्थ कैंप–2025 में शनिवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 17,526 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस महाशिविर में पंजीयन काउंटरों से लेकर जांच कक्षों तक भारी भीड़ देखने को मिली। इलाज के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों के लिए फल, नाश्ता और पूरा भोजन पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जो शिविर की सबसे मानवीय और सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है।भीड़ और लंबी कतारों के बावजूद भोजन व्यवस्था बेहद सुव्यवस्थित है। स्वयंसेवकों द्वारा समय पर पौष्टिक भोजन, फल और नाश्ता वितरित किया जा रहा है, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। कई मरीजों ने बताया कि सुबह से शाम तक इलाज के दौरान उन्हें भोजन की चिंता नहीं करनी पड़ती, जिससे वे निश्चिंत होकर जांच और परामर्श करा पा रहे हैं।शिविर में नेत्र रोग, सुपर स्पेशलिटी, सर्जरी, हृदय रोग, मेडिसिन, श्वसन रोग, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग, पेट रोग, शिशु रोग, दंत, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर सहित सभी प्रमुख विभागों में सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, इको, पैथोलॉजी, स्क्रीन डिटेक्टर, बीपी और शुगर जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं भी पूरी तरह निःशुल्क हैं।**एक दिन में विभागवार 17,526 लाभार्थी**नेत्र रोग 752, सुपर स्पेशलिटी 121, सर्जरी 50, हृदय रोग 25, मेडिसिन 220, श्वसन रोग 40, न्यूरोलॉजी 65, हड्डी रोग 200, पेट रोग 150, एक्स-रे 277, सोनोग्राफी 330, ईसीजी 88, इको 10, आयुर्वेदिक 709, होम्योपैथी 600, एक्यूप्रेशर 325, पैथोलॉजी 941, डेंटल 450, नेत्रम 856, फिजियोथेरेपी 450, ब्लड डोनेट 17, शिशु रोग 202, जयपुर फुट 18, कृत्रिम यंत्र 6, श्रवण यंत्र 25, बैसाखी 12, ट्राइसाइकिल 1, व्हीलचेयर 12, वॉकर 5, बैटरी साइकिल 1, एम्स ओपीडी 320, एक्यूपंक्चर विभाग 82, स्क्रीन डिटेक्टर 72, बालाजी हॉस्पिटल 176, बीपी जांच 5300 और शुगर जांच 4337 — कुल **17,526**।**मूणत के साथ अजय चंद्राकर ने किया निरीक्षण, की सराहना**कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अजय चंद्राकर शनिवार को शिविर पहुंचे और कार्यक्रम के आयोजक एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। दोनों नेताओं ने पंजीयन काउंटर, जांच कक्षों, नेत्र विभाग और भोजन वितरण स्थल का जायजा लिया तथा मरीजों और चिकित्सकों से संवाद किया।इस दौरान श्री चंद्राकर ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर निःशुल्क इलाज, आधुनिक जांच, दवाइयों के साथ भोजन की व्यवस्था करना एक असाधारण और अनुकरणीय पहल है। यह शिविर जनसेवा और संवेदना का जीवंत उदाहरण है। वहीं श्री मूणत ने कहा कि उद्देश्य यही है कि कोई भी नागरिक इलाज या भोजन के अभाव में वंचित न रहे, इसलिए पूरी व्यवस्था निःशुल्क रखी गई है।**कल स्वर्ण प्राशन का आयोजन**आयोजकों के अनुसार रविवार को आयुर्वेद विभाग में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाएगा, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बौद्धिक विकास में सहायक माना जाता है।छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इलाज के साथ पोषण और मानवीय संवेदना की यह व्यवस्था मेगा हेल्थ कैंप–2025 को जनकल्याण का आदर्श मॉडल बना रही है।




