श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन




रायपुर।नगर में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण को सुदृढ़ करने हेतु श्रीराम जी का मायरा परिवार संघ द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। यह सात दिवसीय आयोजन अशोका आइकॉन, रिलायंस मार्ट के पास, क्लब हाउस, दलदल सिवनी रोड, मोवा, रायपुर (छत्तीसगढ़) में संपन्न हो रहा है । इस पावन आयोजन में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, श्रद्धालुजन एवं भक्तजन बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में श्रीराम जी का मायरा परिवार संघ के संरक्षक श्री सुरेश गोयल खेदड़िया सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान सराहनीय है।कथा का वाचन श्रीधाम अयोध्या जी से पधारे सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रवि मोहन जी महाराज द्वारा किया जा रहा है कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे है ।कार्यक्रम का शुभारंभ 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलश स्थापना के साथ हुआ है। कथा के दौरान भगवान विष्णु-लक्ष्मी चरित्र, शिव विवाह महोत्सव, वामन अवतार, कृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, रुक्मिणी मंगल विवाह एवं भक्त सुदामा चरित्र जैसे प्रेरणादायक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है ।समापन अवसर पर 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे हवन एवं पूर्णाहुति, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।समस्त धर्मप्रेमी जनता इस दिव्य कथा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ ले रहे है।




