238 पौवा अवैध शराब व 3.40 लाख नकद के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर,। ऑपरेशन निश्चय के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना गंज क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 238 पौवा अवैध देशी मसाला मदिरा और 3 लाख 40 हजार 220 रुपये नकद सहित कुल 4 लाख 28 हजार 20 रुपये की संपत्ति जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में जिलेभर में शराब भट्टियों के आसपास, अड्डेबाजी वाले क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील इलाकों में सघन पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना गंज पुलिस टीम प्रभात टॉकीज के पीछे, गंजपारा भट्टी क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान भट्टी के समीप स्थित एक किराये के मकान के पास कुछ लोगों को संदिग्ध रूप से सामान छुपाते हुए भागने का प्रयास करते देखा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध देशी मसाला मदिरा एवं बड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद की गई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू (29 वर्ष) एवं गोपाल दास मानिकपुरी (37 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 238 पौवा देशी मसाला मदिरा (42.840 बल्क लीटर), 3,40,220 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन एवं एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया है।
इस मामले में थाना गंज में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) तथा बीएनएस की धारा 112(2) संगठित अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और सरगना की तलाश की जा रही है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऑपरेशन निश्चय के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




