मंदिर से चुराया हनुमानजी का मुकुट और लड्डूगोपाल, 2 चोर गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई के मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मंदिर से हनुमान जी का चांदी का मुकुट और लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर, मटका लाइन, कैम्प-02 भिलाई के समिति अध्यक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार मंदिर में पुजारी भोला महाराज पूजा-पाठ करते हैं और मंदिर के ऊपर बने कमरे में निवास करते हैं। 9 जनवरी 2026 की शाम करीब 4 बजे पुजारी मंदिर का गेट खोलकर अपने कमरे में चले गए थे। शाम लगभग 6 बजे जब वे मंदिर में लौटे तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील के बर्तन तथा लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति झूले सहित गायब थी। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई गई।
मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू की। मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तैनात किए गए। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक महिला संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की घटना को स्वीकार किया। पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रीना दिवेदी (48 वर्ष), निवासी इस्पात नगर, रिसाली तथा बालमुकुंद सोनी (65 वर्ष), निवासी इस्पात नगर, रिसाली शामिल हैं। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।




