छत्तीसगढ़

चमत्कार नहीं, कला और मनोरंजन है जादू : जादूगर ओपी शर्मा जूनियर

*प्रेस क्लब में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का रूबरू कार्यक्रम, पत्रकारों ने किया सम्मान*

ADs ADs

*अंधविश्वास से दूर रहने की अपील, जादू को इंज्वॉय करने का संदेश*

*प्रेस क्लब में जादू से मोमबत्ती जलाकर किया लाइव प्रदर्शन*

*जादू के जरिए सकारात्मक सोच और कला को प्रोत्साहन

रायपुर। प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित रूबरू कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा जूनियर की उपस्थिति ने माहौल को रोमांच और सकारात्मक संदेश से भर दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु तथा संयुक्त सचिव भूपेश जांगड़े और निवेदिता साहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे, ब्रजेश चौबे, संदीप पुराणिक, ज़ाकिर घुरसेना, पंकज चौहान, राम साहू सहित अनेक पत्रकार साथियों ने जादूगर ओपी शर्मा जूनियर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। प्रेस क्लब का सभागार पत्रकारों और कला-प्रेमियों की उपस्थिति से भरा रहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने बेहद सरल लेकिन गहरी बात कही—“जादू कोई चमत्कार नहीं, बल्कि मनोरंजन और कला है। इसे इंज्वॉय कीजिए, अंधविश्वास मत बनाइए।”उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जादूगर के पास कोई दैविक या अलौकिक शक्ति नहीं होती, यह केवल वर्षों की मेहनत, अभ्यास और रचनात्मकता से निखरी कला है। अंधविश्वास के नाम पर लोगों को गुमराह करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अंधविश्वास में पड़ने से लोग ठगे जाते हैं, जबकि जादू का असली उद्देश्य केवल खुशी और मनोरंजन देना है।कार्यक्रम के दौरान जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने अपने जादुई कौशल का छोटा सा प्रदर्शन भी किया। मंच पर जादू से मोमबत्ती जलाकर उन्होंने दर्शकों को चकित कर दिया, वहीं यह भी समझाया कि जादू को रहस्य मानकर नहीं, बल्कि कला के रूप में देखना चाहिए।यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि समाज को अंधविश्वास से दूर रहकर कला, विज्ञान और सकारात्मक सोच को अपनाने का सशक्त संदेश भी दे गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button