छत्तीसगढ़
भाटापारा शहर के नई थोक सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

बलौदाबाजार। सोमवार की अलसुबह भाटापारा शहर के नई थोक सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिससे मंडी में रखी सब्जियां और सब्जी रखने के कैरेट जलकर खाक हो गए। आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और पूर्व विधायक व भाजपा नेता शिवरतन शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पानी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करने पड़ी।




