सौ.कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रायपुर।सौ.कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे प्रथम दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.100 से अधिक विधि छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया,साथ ही काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । दूसरे दिन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ विशेष रूप से रंगोली के माध्यम से संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की चित्रांकन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया.जिसमें विशेष रूप से धनंजय , निकिता, विवेक,अमुल, शिव यदु, पुरुषोत्तम, ,प्रकृति, किरन, आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य सैय्यद ज़ाकिर अली जी के द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया साथ ही कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रीति सतपथी, सुधांशु शेखर शुक्ला, शेखर अमीन, शिशिर भण्डारकर, राजीव शर्मा, राजकुमार शुक्ला जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



