ओजोन परत की सुरक्षा के लिए अदाणी फाउंडेशन का संकल्प – मिलुपारा स्कूल में विविध प्रतियोगिताएँ



रायगढ़, 08 अक्टूबर 2025 । जीपी-3 कोल माइंस की सीएसआर शाखा अदाणी फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला, मिलुपारा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओजोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसका संरक्षण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि मानव स्वास्थ्य और जैव विविधता को भी सुरक्षित रखता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता तथा वैज्ञानिक मॉडल की प्रदर्शनी जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों को ओजोन परत के संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना था।कार्यक्रम में कुल 46 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में नमन कर्ष (कक्षा 5वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रीता भगत (कक्षा 5वीं) को द्वितीय स्थान और एस कुमार सिदार (कक्षा 5वीं) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रेनुका यादव (कक्षा 5वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रीता भगत (कक्षा 5वीं) को द्वितीय स्थान और लक्ष्मी प्रधान (कक्षा 5वीं) को तृतीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में एस कुमार सिदार (कक्षा 5वीं) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लक्ष्मी प्रधान (कक्षा 5वीं) को द्वितीय स्थान और सिद्धी (कक्षा 3री) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानपाठक श्री नित्यानंद नायक एवं शिक्षिका श्रीमती सत्यवती सिदार उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की।यह आयोजन अदाणी फाउंडेशन की पर्यावरण संरक्षण और समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फाउंडेशन द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा रही है।

