व्यापार

अदाणी टोटल गैस ने दी बड़ी खुशखबरी: CNG और PNG की कीमतों में भारी कटौती, जानें नए दाम

नया साल 2026 आम उपभोक्ताओं और वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अदाणी समूह और टोटल एनर्जीज के संयुक्त उद्यम ‘अदाणी टोटल गैस लिमिटेड’ (ATGL) ने CNG और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है।

ADs ADs

कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में गैस की दरों में 4 रुपये तक की कमी की है, जिससे घरेलू बजट और परिवहन लागत में गिरावट आएगी। यह फैसला पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) द्वारा गैस परिवहन शुल्क में किए गए ऐतिहासिक सुधारों के बाद लिया गया है।

परिवहन शुल्क में सुधार का लाभ

PNG RBI द्वारा गैस परिवहन शुल्क को सुव्यवस्थित करने से सिटी गैस वितरकों की लागत में काफी कमी आई है। इसी बचत का लाभ अब अदाणी टोटल गैस सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचा रही है। कंपनी का मानना है कि इस कदम से स्वच्छ ईंधन की ओर लोगों का रुझान और अधिक बढ़ेगा।

गुजरात और महाराष्ट्र में नए दाम

गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के इलाकों में सीएनजी की कीमतों में 0.50 रुपये से लेकर 1.90 रुपये प्रति किलो की कमी की गई है। वहीं इन क्षेत्रों में घरेलू PNG की दरें 1.10 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक घटा दी गई हैं। इन औद्योगिक और सघन आबादी वाले राज्यों के उपभोक्ताओं को इससे तत्काल आर्थिक राहत मिलेगी।

उत्तर भारत में भारी कटौती

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-NCR और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में गैस की कीमतों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है। यहां CNG की कीमत 1.40 रुपये से 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हुई है। साथ ही PNG की दरों में अधिकतम 4 रुपये तक की कटौती की गई है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी बचत है।

मध्य और पूर्वी भारत को राहत

मध्य और पूर्वी भारत के बाजारों में भी सीएनजी की कीमतों में 1.81 रुपये से लेकर 4.05 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बड़ी कटौती की गई है। यहां PNG की कीमतें भी 4 रुपये प्रति मानक घन मीटर तक कम हुई हैं। संशोधित दरें 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुकी हैं, जिससे साल की शुरुआत किफायती ईंधन के साथ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button