News
अजमेर शरीफ के खादिम हाजी अमजद हुसैन चिश्ती ने मरहूम अल्हाज मौलाना मोहम्मद अली फारूकी साहब के लिए दुआ की
अजमेर। अजमेर शरीफ के खादिम हाजी अमजद हुसैन चिश्ती ने मरहूम हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अल्हाज मोहम्मद अली फारूकी साहब के लिए दुआ कर दरूद खानी भी करवाया। जनाब अमजद हुसैन चिश्ती से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि रायपुर और छत्तीसगढ़ से उनका ताल्लुकात उनके वालिद के समय से रहा है और खासकर हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अली फारूकी साहब से उनके पूरे परिवार से गहरा ताल्लुक था। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन मुस्लिम यतीमखाना के मोहतमिम मरहूम हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज मोहम्मद अली फारूकी साहब से हमेशा मुलाकात करते थे। गौरतलब है कि मौलाना मोहम्मद अली फारूकी साहब का पिछले दिनों इंतेकाल हो गया है। उनके लिए अजमेर शरीफ दरगाह में दरूद खानी और फातेहा खानी का एहतमाम कर उनके लिए दुआ की गई।

