राज्य के सभी आवेदक हज यात्रा पर जाएंगे,हज -2026 के लिए राज्य की 288 से 292 तक की हज प्रतीक्षा सूची कन्फर्म हुई


*हज 2026 के लिए स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
 
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमेन एवं सदस्य मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 15 से प्राप्त सूचना अनुसार हज-2026 के लिए राज्य की सरल क्रमांक 288 से 292 तक की हज प्रतीक्षा सूची को कन्फर्म किया गया है। हज 2026 हेतु राज्य से कुल 292 आवेदक प्रतीक्षा सूची में थे जिसमें से प्रथम प्रतिक्षा सूची में 287 आवेदकों को कंफर्म किया गया था अब द्वितीय प्रतिक्षा सूची में राज्य के शेष 05 आवेदक भी कंफर्म हो चुके है। जिससे हज 2026 के लिये राज्य से आवेदन किये प्रत्येक आवेदक को हज यात्रा पूर्ण करने का अवसर प्राप्त होगा। द्वितीय प्रतिक्षा सूची से चयनित आवेदक, यात्रा की पहली एवं दूसरी किश्त की कुल राशि रु. 2,77,300/- प्रति हाजी, ONLINE/SBI/UBI में दिनांक 31/10/2025 तक जमा कर, जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, अंतिम तिथि 05/11/2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाईट में अनिवार्यतः अपलोड करें या कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर में जमा करावे।* *उन्होने बताया कि, हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर 13 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2026 के लिए जाने वाले हज यात्रियों के सहायतार्थ, स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादिमुल हुज्जाज) के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/10/2025 से दिनांक 03/11/2025 तक आमंत्रित किये गए है। स्टेट हज इंस्पेक्टर हेतु निर्धारित अहर्ताए व नियमावली का सम्पूर्ण विवरण हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in में सर्कुलर 13 पर उपलब्ध है। साथ ही हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्कुलर 14 से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2026 हेतु कुर्राह एवं प्रथम प्रतिक्षा सूची से चयनित आवेदकों द्वारा हज यात्रा की दूसरी किश्त राशि रु. 1,25,000/- प्रति हाजी, ONLINE/SBI/UBI में दिनांक 31/10/2025 तक जमा कर, जमा राशि की पेय स्लिप कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर में जमा कराई जावेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4049289 पर संपर्क किया जा सकता है।
 
				



