मनोरंजन

शादी की खबरों के बीच Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने Rome में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों चर्चा में बने हैं. ये कपल अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बाच इस कपल ने विदेश में अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. रश्मिका और विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ही लोकेशन से फोटोज शेयर किया है. हालांकि एक-दुसरे के पोस्ट में दोनों नजर नहीं आ रहे हैं.

ADs ADs

बता दें कि रश्मिका मंदाना ने 2 दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर अपने रोम वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर किया था. वहीं, अब नए साल के पहले ही दिन विजय देवरकोंडा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रोम में छुट्टियां मनाने का खुलासा किया है. एक फोटो में एक्टर को आइकॉनिक कोलोसियम के सामने पोज़ देते हुए दिख रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने कैप्शन में लिखा- “नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्तों, हम साथ-साथ आगे बढ़ें, ढेर सारी यादें बनाएं, महान काम करें, प्यार, खुशी और जीवन फैलाएं. आप सभी को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अक्टूबर 2025 में सगाई कर लिया है. हालांकि इस कपल ने कोई ऑफीशीयल अनाउंसमेंट नहीं किया है. वहीं, अब खबरें चल रही हैं कि ये कपल 26 फरवरी, 2026 को उदयपुर के एक महल में शादी करने जा रहा है. ये एक इंटीमेट फंक्शन होगा जिसमें केवल उनके करीबी लोग ही शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button