एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी

महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया। गार्डनर महिला वनडे विश्व कप के किसी मैच में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरकर शतक बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं।


गार्डनर इंदौर में चल रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 77 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने 46वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।
महिला वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 71 – डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) बनाम पाकिस्तान, लीसेस्टर (2017)
- 76 – नैट साइवर-ब्रंट बनाम पाकिस्तान, लीसेस्टर (2017)
- 77 – ऐश गार्डनर बनाम न्यूज़ीलैंड, इंदौर (2025)
- 79 – नैट साइवर-ब्रंट बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन (2022)
एश्ले गार्डनर से पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच में छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर एलेक्स ब्लैकवेल के नाम था। 20 जुलाई 2017 को डर्बी में 2017 आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ब्लैकवेल ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 गेंदों पर 90 रन बनाए। हालांकि अब यह रिकॉर्ड एश्ले गार्डनर के नाम हो गया है।
मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने 115 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अलिसा हीली ने 19, फीबी लिचफील्ड ने 45, एलिस पेरी ने 22, बेथ मूनी ने 12, तालिया मैक्ग्रा ने 26, सोफी मोलिन्यू ने 14 और किम गार्थ ने 38 रनों की पारी खेली। न्यूीजलैंड के लिए ब्री लिंग ने 2, जेस कर ने 3, लिया तहुहू ने 3 और अमेलिया कर ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम 237 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन ने 111 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अमेलिया कर ने 33, ब्रूक हैलिडे ने 28, मैडी ग्रीन ने 20 और इसाबेल गेज ने 28 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सोफी मोलिन्यू ने 3, ऐनाबेल सदरलैंड ने 3 और अलाना किंग ने 2 विकेट चटकाए।