छत्तीसगढ़

ट्रेड फेयर में बीएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्राएं रही प्रथम

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में “ट्रेड फेयर” का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी थर्ड सेमेस्टर से प्रशिका लककेवरे, मानसी ठाकुर, महिमा ठाकुर और नम्रता पटेल प्रथम रही। वहीं बीएससी थर्ड सेमेस्टर की ही सेजल देवांगन, ममता देवांगन, नीलिमा देवांगन व सुप्रिया कश्यप ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसका मुख्य उद्देश्य स्वालंबन एवं आत्मनिर्भरता की भावना छात्राओं में विकसित करना रहा। इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष अजय तिवारी, महाविद्यालय की प्राचार्य शोभा खंडेलवाल एवं डॉ. संध्या गुप्ता उपस्थित थे।

ADs ADs

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की छात्राओं द्वारा सृजनात्मक व्यापारिक विचारों को प्रदर्शित करते हुए लगभग 70 टीमों ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने अपने स्टॉलों में हस्तनिर्मित उत्पाद, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ, फैशन एक्सेसरीज, फूड आइटम्स, एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्री प्रस्तुत की। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं में उद्यमिता कौशल, व्यवहारिक ज्ञान तथा विपणन की समझ विकसित करना था। छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टॉल की प्रस्तुति टीम समन्वयन, विपणन कौशल के आधार पर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । ज्यादा लाभ कमाने वाले छात्राओं को कैश प्राइज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button