News
इंद्रावती कालोनी रायपुर के प्रतिष्ठित नागरिक बाबूलाल जी गोधा (जैन) का निधन


रायपुर। इंद्रावती कालोनी, राजा तालाब, रायपुर निवासी श्री बाबूलाल जी जैन (गोधा) उम्र 86 मंगलवार दिनांक 29.04.25 को रात्री 01.36 बजे हो गया है l वे राकेश, राजेश, रूपेश के पिता एवं प्रकाश, संजय, विजय, अतुल, मनीष, विनय के चाचा और सपन,अरिहंत, सम्यक, अनंत, नमन, उज्जवल, सजल , भव्य, तनय , अक्षय, धर्य के दादा और संवेग, निलय के परदादा थे
उनकी शवयात्रा आज मंगलवार दिनाँक 29.04.2025 को प्रातः 10.30 बजे एमआईजी 23 इंद्रावती कालोनी निवास स्थान से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकली।