आचार्य विद्यासागर जी के जन्मदिन पर 10 अक्टूबर को भंडारा

* रायपुर। शरद पूर्णिमा के चांद युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी एवं गणिनीश्रेष्ठ 105 आर्यिका माँ ज्ञानमती माता के जनमोत्सव के शुभ अवसर पर रायपुर में चातुर्मासरत आर्यिका माँ 105 अंतर्मति माता जी ससंघ के मंगल आशीर्वाद, ब्रह्मचारी सुनील भैया जी के मार्गदर्शन मे एवं सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री विनोद जैन बड़जात्या के कुशल निर्देशन में श्री जैन युवा महासभा, रायपुर के द्वारा गुरु प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को फाफाडीह रायपुर स्थित दि फ़ूड कल्चर कैफ़े से प्रारंभ करके शहर के 9 अलग-अलग वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं जरूरतमंद बच्चों को गुरु प्रसादी वितरण किया जावेगा जिसमें 11000 से अधिक लोगों को गुरु प्रसाद वितरण की व्यवस्था श्री जैन युवा महासभा के सदस्यों द्वारा की गई है जिसका समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।उक्त जानकारी श्री जैन युवा महासभा, रायपुर के अध्यक्ष अनमोल जैन (संस्कृति) एवं कार्यक्रम प्रभारी अर्पण जैन, अखिल जैन, रजत जैन, सचिन जैन, संयम जैन द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।भवदीय संयम जैन

